पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गुरुद्वारा श्री नानकसर में माथा टेका
करनाल, 13 अप्रैल (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने वैसाखी के पावन अवसर पर सेक्टर-13 स्थित निर्मल कुटिया और सेक्टर-6 स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर एवं कलंदरी गेट स्थित डेरा कारसेवा में पहुंचकर गुरु दरबार के समक्ष शीश नवाया। मनोहर लाल ने सिख गुरुओं का आशीर्वाद ग्रहण किया एवं सभी को बैसाखी पर्व की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर उन्होंने सेक्टर-13 स्थित निर्मल कुटिया गुरुद्वारे में शीश नवाया व प्रसाद वितरित करते हुए लोगों की सेवा की। इसके पश्चात मनोहर लाल ने सेक्टर-6 स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर जी एवं कलंदरी गेट स्थित डेरा कारसेवा में पहुंचकर गुरु दरबार के समक्ष शीश नवाया व गुरुओं का आशीर्वाद लिया।
मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल ने वैसाखी के पावन अवसर पर पूरे समाज को बधाई दी व जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए स्वतंत्रता-सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों व सेवादारों के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनोहर लाल के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर गुलाब सिंह वड़ैच, मेयर रेणु बाला गुप्ता व भाजपा नेता जगमोहन आनंद सहित सिख समाज के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रभारी घनश्याम दास अरोड़ा, राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, सांसद संजय भाटिया, लोकसभा चुनाव संयोजक घरोंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, विधानसभा प्रभारी अमरनाथ सौदा, मेयर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सुखीजा, भारत भूषण जुयाल, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता आदि मौजूद रहे।