मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जंगल सफारी परियोजना को फलीभूत करेगा वन विभाग : राव नरबीर सिंह

07:31 AM Jan 10, 2025 IST

चंडीगढ़, 9 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अरावली पर्वतीय शृंखला में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की परियोजना जंगल सफारी पर तेजी से कार्य किया जाए और व्यक्तिगत रूप से वहां जाकर स्थिति का जायजा लें, ताकि जल्द से जल्द इसे धरातल पर लाया जा सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस परियोजना की जिम्मेवारी अब सैद्धांतिक रूप से पर्यटन विभाग से लेकर वन्य एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दी है। इसलिए अब विभाग के अधिकारियों के जिम्मेवारी है कि किस जीव जंतु को इस सफारी में कहां रखना है, इसे तय करना है। जिस एजेंसी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयारी करने की जिम्मेवारी दी गई है उस पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस पूर्व भी मंत्री राव नरबीर सिंह अरबेनियन में ग्रीन वाल परियोजना का अवलोकन कर चुके हैं और इसे परियोजना को भी अरावली पर्वतीय शृंखला में लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, हरियाणा के प्रधान प्रमुख वन संरक्षक जगदीश चंद्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement