For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

NH-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास ट्राले में लगी भीषण आग, देखें Video

01:29 PM Jan 10, 2025 IST
nh 19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास ट्राले में लगी भीषण आग  देखें video
शुक्रवार की सुबह पलवल में गदपुरी टोल प्लाजा पर धूं-धूं कर जलता ट्राला।-हप्र
Advertisement

देशपाल सौरोत/हप्र, पलवल, 10 जनवरी

Advertisement

Haryana News: नेशनल हाईवे-19 (National Highway-19) पर शुक्रवार सुबह गदपुरी टोल प्लाजा (Gadpuri Toll Plaza) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रोडी से भरा एक ट्राला (Truck) अचानक आग की लपटों में घिर गया। ट्राले में लगी आग ने कुछ ही देर में वाहन को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया।

ट्राला फरीदाबाद (Faridabad) से पलवल (Palwal) की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्राला गदपुरी टोल प्लाजा पर पहुंचा, उसके कैबिन से धुआं (Smoke) निकलने लगा। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही पलों में ट्राले में भयंकर आग (Massive Fire) लग गई।

Advertisement

आग बुझाने में हुई मशक्कत

टोल कर्मियों ने तुरंत गदपुरी थाना पुलिस (Gadpuri Police) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्राला पूरी तरह जल चुका था।

यातायात और टोल प्लाजा पर हड़कंप

आग के कारण टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। टोल की कई लेन (Lanes) अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी। वहां मौजूद वाहन चालकों ने जैसे-तैसे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर हटाया।

कोई हताहत नहीं

हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत (Casualty) नहीं हुआ। पुलिस (Police) आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। यातायात को सुचारू रखने के लिए जले हुए ट्राले को सड़क किनारे किया गया।

ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

ड्राइवर की सूझबूझ और तत्काल कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को लेकर सतर्कता बरतने और हाईवे पर सुरक्षा उपायों को सख्त करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement