For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिना सी-फार्म भरे विदेशियों को ठहराया, 52 फ्लैट मालिकों पर केस

07:32 AM Aug 15, 2024 IST
बिना सी फार्म भरे विदेशियों को ठहराया  52 फ्लैट मालिकों पर केस

गुरुग्राम, 14 अगस्त (हप्र)
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सुरक्षा के मद्देनजर थाना भोंडसी पुलिस टीम ने होटल, गेस्ट हाउस तथा विभिन्न सोसायटियों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस टीम सेंट्रल पार्क सोसायटी सोहना रोड धुनेला पहुंची। वहां रिसेप्शन पर मौजूद व्यक्ति से फ्लैट में रहने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड मांगा। इस दौरान 52 फ्लैट में बिना पुलिस को सूचित किए तथा बिना सी-फॉर्म भरे विदेशी नागरिकों को ठहराया गया था। विदेशी नागरिकों का बिना सी-फॉर्म भरे तथा बिना पुलिस को सूचित किए अपने फ्लैट्स में ठहराने पर फ्लैट मालिकों के विरुद्ध थाना भोंडसी में बुधवार को केस दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि जब भी कोई विदेशी नागरिक इनके होटल, मकान, गेस्ट हाउस, फ्लैट्स में ठहरे तो इसकी सूचना पुलिस को दें तथा फॉरेनर एक्ट की धारा 7 की पालना के तहत सी-फॉर्म भरें। विदेशी नागरिकों को बिना सी-फॉर्म भरे ठहराने पर केस दर्ज किया गया। फॉर्नर एक्ट की धारा 14 के तहत 5 साल तक की सजा का प्रावधान है। सी-फॉर्म भरने से प्रशासन को विदेशी नागरिकों के संबंध में जानकारी मिलती है, जिससे भारत में विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक कदम उठाया जा सके। कोई भी व्यक्ति एफआरआरओ की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सी-फॉर्म भर सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×