मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में पहली बार बनेंगे पक्षियों के फ्लैट्स

08:36 AM Nov 02, 2024 IST

पंचकूला, 1 नवंबर (हप्र)
बदलते मौसम व प्रदूषण से पक्षियों के जीवन पर संकट खड़ा हो रहा है। इस संकट से पक्षियों को बचाने के लिए माता मनसा देवी गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से पक्षियों के लिए आशियाना का निर्माण किया जा रहा है। पंचकूला के महापौर एवं ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने इस निर्माण का शुभारंभ किया। उनके साथ नरेश मित्तल, कुसुम कुमार गुप्ता, भूपिंदर गोयल, दीपक बंसल, तेजपाल गुप्ता, एसपी सिंगला, विकास भोजिया, वेद काश गर्ग, हरगोविंद गोयल, अंजू गोयल, शारदा गुप्ता भी थे।
परिंदों के लिए जो आशियाना बनाया जा रहा है, वह एक बहुमंजिला टावर की तरह दिखेगा। यह आशियाना परिंदों के लिए वरदान साबित होगा। पक्षियों के लिए सुंदर घर बनकर तैयार होगा, जहां पक्षियों को ठिकाना और दाना-पानी मिलेगा। निर्माण में लगभग 3 महीने का समय लगेगा।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि जब हम गुजरात गए थे, तब पक्षी घर वहां देखा था। हमने तब ठाना था कि पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से माता मनसा देवी गौधाम में निर्माण करवाया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि जीव-जंतु, पशु-पक्षियों की रक्षा और उनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। इसी को देखते हुए ट्रस्ट ने 52 फीट ऊंचा पक्षी टावर बनवाने का निर्णय किया है। इसे गुजरात के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिस पर 7-8 लाख रुपये की लागत आएगी है। पक्षियों को ठंडी, गर्मी, बरसात और धूलभरी आंधियों के कहर से बचाया जा सकेगा, यह सब ध्यान में रखकर टावर बनवाया जा रहा है।

Advertisement

टावर की कुल ऊंचाई होगी 52 फीट

कंक्रीट से बन रहे टावर को तापमान के उतार-चढ़ाव से बचाया जा सके, इसके लिए ख़ास तरह के मेटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि घोंसलों के अंदर का तापमान सही रहे। पक्षियों के लिए बनाए जा रहे टावर की कुल ऊंचाई 52 फीट होगी। यह 6 मंजिला होगा, इसमें लगभग 650 पक्के घोंसले होंगे। हर घोंसले में 4 से 5 पक्षी आसानी से रह सकेंगे। इस तरह तकरीबन 2500 पक्षियों के लिए यह शानदार आशियाना होगा। टावर के सब से ऊपरी भाग में एक मयूर बनाएंगे, ताकि पक्षी घोंसलों की तरफ आकर्षित हों।

Advertisement
Advertisement