डीएपी खाद के लिए कहीं लाठीचार्ज तो कहीं बंटी थाने में
भिवानी, 8 नवंबर (हप्र)
पूर्व विधायक और भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कोऑर्डिनेटर राव दान सिंह ने प्रदेशभर में डीएपी खाद की भारी कमी और इससे किसानों को हो रही समस्याओं पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि किसान सुबह चार बजे से लाइनों में खड़े हैं, कहीं लाठीचार्ज हो रहा है तो कहीं थानों में डीएपी बांटी जा रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर जानबूझकर खाद की कमी पैदा करने का आरोप लगाया।
राव दान सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में सरकार ने किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं करवाई, जिससे उनका घाटा बढ़ता गया है। आज स्थिति यह है कि किसान अपनी फसल बेचने और खाद प्राप्त करने के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने पर मजबूर हैं। राव दान सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में लाखों खाद बैग की जरूरत है, जबकि उपलब्धता हजारों में ही है। किसान सुबह से कतारों में लगते हैं, पर उन्हें सिर्फ दो-तीन बैग मिलते हैं और 80-90% किसान खाली हाथ लौट जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और नायब सैनी से किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने की मांग की है और कहा कि कांग्रेस इस बेरुखी का विरोध करेगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करेगी।