खाद्य-आपूर्ति विभाग ने पंजाब में बांटे 23600 फूड पैकेट
चंडीगढ़ 13 जुलाई (निस)
पंजाब के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज यहां कहा कि भारी बारिश के कारण आई प्राकृतिक आपदा से पीड़ित प्रदेश के लोगों की हर संभव मदद करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। इसी के तहत बाढ़ पीड़ितों को सरकार की तरफ से 40 हज़ार फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इनमें से अब तक 23600 पैकेट बांटे जा चुके हैं। आज मोहाली वेरका मिल्क प्लांट में अलग-अलग जिलों के लिए तैयार फूड पैकेटों की तीन गाड़ियों को रवाना करने आए लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि मुख्य मंत्री भगवंत मान की हिदायत पर विभाग की तरफ से मोहाली, लुधियाना, पटियाला, जालंधर और अमृतसर जिलों के वेरका मिल्क प्लांटों में इन फूड पैकेटों की पैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों में से आई इस मांग के लक्ष्य को कल तक पूरा कर लिया जायेगा। इन पैकेटों में ब्रेड, काजू पिन्नी, बिस्कुट, मिल्क पैक, पानी की बोतलें, मोमबत्तियां, माचिस, डिस्पोजेबल कप और चम्मच आदि शामिल है।