मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संगरूर, मूनक, धूरी में खाद्य विभाग का छापा

06:20 AM Oct 11, 2024 IST

संगरूर, 10 अक्तूबर (निस)
दूध या दूध से बने उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जारी किए गए सख्त दिशा-निर्देशों के तहत आज सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी अदिति के नेतृत्व में टीम ने संगरूर, मूनक, धूरी में डेयरियों, मिठाई की दुकानों, पेठा कारखानों में छापामारी की और इस दौरान विभिन्न स्थानों से दूध, मिल्क केक, बर्फी, खोया, आइसक्रीम, पेठा, पनीर, रसगुल्ला के कुल 17 नमूने एकत्र किए। आज की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी चरणजीत सिंह सहोता ने बताया कि ऐसे दुकानदारों और डेयरी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अपने निजी हितों और आर्थिक लाभ के लिए मिलावटी उत्पाद बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जिले के विभिन्न अनुमंडलों में औचक छापेमारी कर दोषी पाये गये व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Advertisement

Advertisement