मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंचकूला में शुरू की फोगिंग

10:38 AM Aug 21, 2024 IST

पंचकूला, 20 अगस्त (हप्र)
मौसम में तबदीली आने के साथ नगर निगम पंचकूला ने फोगिंग शुरू करवा दी है। नगर निगम की टीम द्वारा कई स्थानों पर फोगिंग की गई। अब डेंगू से बचाव करने के लिए भी प्रयास शुरू हो गए हैं। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल कर शहर में फोगिंग कर रहा है, ताकि लोगों को डेंगू से बचाया जा सके।
नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि इन दिनों डेंगू अपने पैर पसारता है। इसलिए लोगों को कोरोना से बचने के साथ-साथ डेंगू से भी पूरा बचाव करने की जरूरत है।
लोगों को चाहिए कि डेंगू के प्रति भी जागरूक रहें और अपने घरों के आसपास पानी ना खड़ा होने दें। क्योंकि ऐसे में ही डेंगू का लारवा पैदा होता है और डेंगू का मच्छर जन्म लेता है।
अपने घरों के कूलर, गमले आदि अन्य पानी कि टेंकियां साफ करनी चाहिए। ताकि डेंगू का लारवा किसी कीमत पर ना पनप पाए। लोगों को अपने आसपास के एरिया की अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए और डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। कुलभूषण गोयल ने बताया कि डेंगू से बचाने के लिए फोगिंग का पूरा रुट प्लान तैयार किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement