For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

14 करोड़ से बनेगा असंध नाका से रोहतक हाईवे तक फ्लाईओवर

10:24 AM Feb 23, 2024 IST
14 करोड़ से बनेगा असंध नाका से रोहतक हाईवे तक फ्लाईओवर
पानीपत का असंध रोड, जहां अकसर जाम से परेशान होते हैं वाहन चालक। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 22 फरवरी (वाप्र)
पानीपत शहर को जाम मुक्त कराने के लिए एवं असंध रोड पर जाम कम करने के लिए असंध रोड नाका से रिफाइनरी होते हुए रोहतक हाईवे जाने के लिए 14 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। एचएसआरडीसी विभाग द्वारा फ्लाईओवर के निर्माण का टेंडर लगा दिया गया है।
फ्लाईओवर बनने से असंध रोड पर ट्रैफिक कम होगा एवं जींद, रिफाइनरी एवं रोहतक जाने वालों को शहर के बाहर से एक रास्ता मिलेगा एवं समय की बचत होगी। असंध नाका के पास जाम कम लगेगा एवं यात्री आसानी से फ्लाईओवर के माध्यम से रिफाइनरी एवं रोहतक जींद हाईवे के तरफ निकल सकेंगे।
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत शहर जाम मुक्त हो, इसलिए निरंतर प्रयासरत हैं। फ्लाईओवर का टेंडर लगा दिया गया है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा एवं शहर से बाहर जाने वालों को एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×