For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फ्लाइंग टीम ने मारा छापा, 4 बसें की जब्त

07:56 AM May 03, 2024 IST
फ्लाइंग टीम ने मारा छापा  4 बसें की जब्त
Advertisement

पिंजौर (निस) : पिंजौर ब्लॉक के गांव नवांनगर से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए यूपी नंबर की डबल डेकर और साधारण 4 बसें गत कुछ वर्षों से अवैध रूप से चलाई जा रही थीं। यह खुलासा तब हुआ जब सीआईडी टीम और सीएम फलाइंग के इंस्पेक्टर प्रवीन आर्य के नेतृत्व में टीम ने गत रात्रि अचानक छापा मारकर न केवल बसों को जब्त किया बल्कि परिवहन विभाग के डीटीसी अशीष व पिंजौर पुलिस को बुलाकर मामला दर्ज कर बस मालिकों पर जुर्माना भी ठोक दिया। बताया जा रहा है कि उक्ता बसें करोनाकाल में आपदा में अवसर का लाभ उठाने की कोशिश की गई थीं और तभी से उक्त बसें यूपी के कासगंज, रायबरेली, बरेली, बदायूं तक यात्रियों को ढो रही थीं। इनमें से एक तो डबल डेकर बस थी जिसमें 100 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता है। छापेमारी के समय बसों में लगभग 150 यात्री सवार थे। टीम ने बसों को पंचकूला आरटीए सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र के हवाले कर दिया। आरटीए ने बसों को इंपाउंड कर रोडवेज वर्कशॉप में खड़ा कर चारों बसों के मालिकों पर लगभग सवा 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×