For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अम्बाला-हिसार से मिलेगी उड़ानों की सुविधा, मोदी करेंगे शुभारंभ

07:26 AM Oct 30, 2024 IST
अम्बाला हिसार से मिलेगी उड़ानों की सुविधा  मोदी करेंगे शुभारंभ
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर
हरियाणा की नायब सरकार नये साल पर प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। प्रदेश में एक साथ दो शहरों – हिसार व अंबाला कैंट से हवाई सफर शुरू करने की योजना है। विधानसभा चुनावों का समय पूर्व ऐलान होने की वजह से ये हवाई अड्डे ऑपरेशनल नहीं हो सके थे। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत ये एयरपोर्ट विकसित किए गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल्द ही दोनों एयरपोर्ट को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पिछले दिनों राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल भी संकेत दे चुके हैं कि सरकार जल्द ही दोनों शहरों से हवाई सेवा शुरू करेगी। नायब सरकार की कोशिश है कि इन दोनों ही हवाई अड्डों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाया जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री से समय भी मांगा जाएगा। बहुत संभव है कि नये साल के मौके पर राज्य के लोगों को यह तोहफा मिले। हिसार में बनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाइसेंस हासिल करने के लिए डीजीसीए (नागरिक उड्डयन के महानिदेशक) के पास आवेदन पहले ही किया जा चुका है।
हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग ने पहले हिसार एयरपोर्ट को ऑपरेशनल करने का फैसला लिया था लेकिन इसके काम में देरी हुई है। इस बीच, अंबाला कैंट में आर्मी एयरपोर्ट को ही घरेलू एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का काम तेजी से हो रहा है। इन दोनों ही एयरपोर्ट को लेकर लगातार बैठकें भी चलती रहीं। विधानसभा चुनावों के चलते सरकार इन हवाई अड्डों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा भी नहीं कर पाई थी। अब जल्द ही विभागीय बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री दोनों हवाई अड्डों की स्टेट्स रिपोर्ट लेंगे।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल भी इन दोनों हवाई अड्डों को लेकर लगातार विभाग के साथ-साथ केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ भी संपर्क बनाए हुए हैं। हिसार एयरपोर्ट से सर्विस शुरू करने के लिए विमानन कंपनी – एलायंस एयर के साथ समझौता (एग्रीमेंट) किया जा चुका है। पहले चरण में हिसार से नई दिल्ली, जयपुर, अयोध्या, कुल्लू, अहमदाबाद, धर्मशाला और जम्मू के लिए सर्विस शुरू होगी। कुछ दिनों के लिए इसे ट्रायल पर रखा जाएगा। इन रूट्स पर अगर ट्रायल कामयाब रहा तो सर्विस जारी रहेगी। साथ ही, नये रूट्स पर भी हवाई सर्विस शुरू होगी।

Advertisement

उड़ान योजना के तहत मिली थी मंजूरी

अंबाला कैंट में घरेलू हवाई अड्डा बिजली व परिवहन मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट है। विज ने ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलवाई थी। राज्य सरकार की ओर से अंबाला में बनाए जा रहे सैन्य हवाई अड्डे के लिए डिफेंस मंत्रालय को 120 करोड़ रुपये के लगभग भी दिए गए। अंबाला एयरपोर्ट अंतिम चरण में है। अंबाला से भी नई दिल्ली, अयोध्या, जम्मू, धर्मशाला, वाराणसी, अहमदाबाद सहित कई रूट्स पर सर्विस शुरू करने की योजना है। यहां से पहली हवाई सर्विस अयोध्या के लिए शुरू होगी।

हैदराबाद में हुआ था एग्रीमेंट

हिसार एयरपोर्ट से सर्विस शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार और एलायंस एयर कंपनी के साथ हैदराबाद में पिछले साल ही एग्रीमेंट हो गया था। उस समय नागरिक उड्डयन मंत्री होते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह समझौता किया था। अब इसी कंपनी के साथ अंबाला से भी हवाई सफर शुरू करने को लेकर बातचीत चल रही है। जल्द ही कंपनी के साथ एमओयू साइन किया जाएगा।

Advertisement

'' हिसार एयरपोर्ट से हवाई सर्विस के लिए एलायंस एयर कंपनी के साथ एमओयू हो चुका है। हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए शुरू होगी। इसके बाद चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद आदि के लिए शुरू होगी। लाइसेंस की फीस सरकार पहले ही जमा करवा चुकी है। अंबाला एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल, पार्किंग एरिया, मुख्य बिल्डिंग, एंटरेंस, रोड, कैंटीन व वाटर टैंक सहित इलेक्ट्रिकल काम लगभग पूरा हो चुका है। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी का इस्तेमाल अंबाला एयरपोर्ट में विमान टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए किया जाएगा। ''
-विपुल गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री हरियाणा

Advertisement
Advertisement