मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पांच विद्यार्थियों का यूके की प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

07:58 AM Nov 14, 2024 IST
कैथल में बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के वीसी और अन्य प्रोफेसर। -हप्र

कैथल, 13 नवंबर (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के पांच छात्रों का यूके की प्रतिष्ठित कंपनी प्रसीवा में जॉब के लिए चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी पहले 6 महीने इंटर्नशिप में रहेंगे उसके बाद इनकी जॉब कंफर्म हो जाएगी। बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो. डा. शमीम अहमद, इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एकता, जनसंपर्क अधिकारी डा. मनोज कुमार, डा. ईशाक ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्रों को आगे बढ़ने के एक समान अवसर मिलें और छात्र अपने देश, प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर डॉ. एकता ने बताया कि प्रसीवा कंपनी के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के 22 छात्रों ने भाग लिया जिनमें से पांच छात्रों का चयन प्रसीवा कंपनी के प्रतिनिधि सूरज वर्मा एवं शेख फरहान अहमद ने दो साप्ताहिक ट्रेनिंग प्रोग्राम देकर किया। पीआरओ डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय में मल्टीनेशनल कंपनियां छात्रों को ट्रेनिंग देने एवं जॉब प्लेसमेंट के लिए लगातार आती रहेंगी और छात्रों को आगे बढ़ाने के सुनहरे अवसर लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन उपलब्ध करवाता रहेगा।

Advertisement

Advertisement