चंडीगढ़ आप के नये पदाधिकारियों की पहली बैठक संपन्न
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 दिसंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी (आप), चंडीगढ़ के नये पदाधिकारियों की पहली बैठक सोमवार को सेक्टर 39 में हुई। इस दौरान आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शेरी कलसी, पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, आप चंडीगढ़ के सह-प्रभारी और पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एसएस आहलूवालिया समेत अध्यक्ष विजयपाल और महासचिव ओंकार सन्नी औलख शामिल हुए। डॉ. एसएस आहलूवालिया ने इस अवसर पर कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक वॉलन्टियर शहरवासियों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहा है। नवगठित संगठन में 86 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। आने वाले समय में पार्टी द्वारा बड़ी संख्या में अन्य वॉलन्टियरों को भी विभिन्न पद दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले समय में चंडीगढ़ के विकास में काफी रोड़े अटकाए हैं।भाजपा के इन गलत कामों से शहरवासी काफी दुखी हैं।
इस मौके पर आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शेरी कलसी और पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो छोटे से छोटे वालंटियर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर बड़े पद देती है, उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चंडीगढ़ के लोगों के कल्याण के लिए अपने प्रयासों को तेज करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान मेयर कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष पार्षद हरदीप सिंह, पार्षद दमनप्रीत सिंह बादल, आभा बंसल, सचिव मीना शर्मा, कौशल सिंह, रवि मणि, संयुक्त सचिव मंदीप कालरा, सिमरनजीत सिंह सिम्मी, सुनील सेहरा, सन्नी बैरवा, राजेश चौधरी, कांता धमीजा , हरकेश लक्की राणा, नरेंद्र कुमार भाटिया, सुदेश खुरचा, बुलारे एवं पार्षद योगेश ढींगरा, जेजे सिंह, मनमोहन पाठक, ललित मोहन, साहिल मक्कड़, कंवलप्रीत सिंह जज, पीपी घई, शरणजीत सिंह, राजविंदर सिंह, रुलदा सिंह, फेरी सोफत, शकील, राजिंदर हिंदुस्तानी, डॉ. जगपाल सिंह, देसराज सनावर, दिनेश पासवान, संदीप, विक्रांत तंवर, महिला विंग अध्यक्ष पार्षद प्रेम लता, पार्षद सुमन, ममता कैंथ, यूथ विंग अध्यक्ष पार्षद राम चंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।