For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहले जींद से किया पाकिस्तान जैसा व्यवहार, अब बता रहे हैं खून का रिश्ता

09:10 AM Oct 13, 2023 IST
पहले जींद से किया पाकिस्तान जैसा व्यवहार  अब बता रहे हैं खून का रिश्ता
उचाना में शुक्रवार को मंगलपुर गांव में हरिराम शर्मा के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। -निस
Advertisement

उचाना, 12 अक्तूबर (निस)
जींद से खून का रिश्ता बताए जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा और कहा कि पहले जींद से पाकिस्तान जैसा व्यवहार क्यों किया। रोहतक का बॉर्डर क्रास होते ही जींद में विकास कार्य रुक जाते थे। आज जींद को विकास में गति मिली है। जींद में बनने वाला मेडिकल कॉलेज लगभग तैयार हो चुका है। एक्सप्रेस से जींद जुड़ रहा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बृहस्पतिवार शाम को मंगलपुर गांव में बलदेव कृष्ण शर्मा के पिता हरिराम शर्मा के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे।
इसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर अलग-अलग जातियों के चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का सबको अधिकार है। कैबिनेट 14 लोगों की होती है मुख्यमंत्री अगर चाहे तो 13 को डिप्टी सीएम बना दे। जनता का कांग्रेस से आज विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है।

Advertisement

5 राज्यों के परिणाम लोकसभा चुनाव को करेंगे प्रभावित

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का जो नतीजा होगा वह लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेगा। इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा निकाली जाने वाला रथ यात्रा पर डिप्टी सीएम बोले अच्छी बात है। भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह द्वारा भाजपा का जजपा से गठबंधन रहने पर भाजपा छोड़ने के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन रहे न रहे, इसको लेकर मैं कोई टिप्पणी करूं, बेहतर नहीं है। मैं ये मानता हूं कि उनका निर्णय जो होगा वो उनकी राजनीति सोच हो सकती है। हमारी सोच इस गठबंधन को, प्रदेश को उन्नति के पथ पर जाने को लेकर रहा है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि नवरात्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला से सलाह करके जजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डिप्टी सीएम के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, अनिल शर्मा, कर्ण सिंह दरोली, कपिल खरकभूरा, प्रवीण डोहाना खेड़ा, सतबीर दरोली, राजेंद्र सिहाग, कृष्ण, राजेश झील, मनोज शर्मा, अश्वनी सुदकैन, धोला खटकड़, रणबीर श्योकंद, ज्ञानी तारखा, नरेश सुरबरा, सचिन करसिंधु, नन्हा खटकड़, बिट्टू नंबरदार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement