ताश खेल रहे अधेड़ पर फायरिंग, 6 गोलियां लगीं
06:58 AM Oct 02, 2023 IST
रोहतक (निस)
Advertisement
गांव गुगाहेड़ी में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने ताश खेल रहे एक अधेड़ पर फायरिंग कर दी। अधेड़ को 6 गोलियां लगीं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि हमलावरों में गांव के ही युवक शामिल थे। पुलिस के अनुसार रविवार शाम को गांव गुगाहेड़ी निवासी शीशपाल गांव के कुछ लोगों के साथ घर के नजदीक ताश खेल रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक आये और आते ही शीशपाल पर फायरिंग कर दी। शीशपाल लहूलुहान होकर गिर गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Advertisement
Advertisement