नूंह पुलिस व आरोपी दंगाइयों के बीच फायरिंग, एक घायल 2 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 10 अगस्त (हप्र)
बीती रात नूंह पुलिस और दो आरोपी दंगाइयों के बीच फायरिंग की वारदात में एक बदमाश घायल हो गया है। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक को मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जिले में हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। गत 31 जुलाई शोभा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में 2 आरोपियों की नूंह मार्ग पर सीलखो पहाड़ में छिपे होने की सूचना पर तावड़ू सीआईए आरोपियों की धरपकड़ को पहुंची थी। इसी सूचना पर पुलिस ने पहले ड्रोन से सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिए और फिर दोनों तरफ से चार-पांच गोलियां चलाई गई। इनमें से एक आरोपी को गोली लगी और वह नीचे गिर गया। बाद में पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी पकड़ लिया। नूंह पुलिस ने बताया कि एक देशी कट्टा, एक जिंदा रौंद एवं बाइक बरामद की गई है। नल्हड़ मेडिकल काॅलेज में पुलिस सुरक्षा लगाई हुई है। सीआईए तावड़ू एसएचओ संदीप मोर और सदर तावड़ू थाना प्रभारी हुकुम सिंह भी घायल को देखने अस्पताल पहुंचे। सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार को घायल मूनफेद की सुरक्षा में तैनात किया गया है।