For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौ-तस्करों और पुलिस में फायरिंग, एक गिरफ्तार; दूसरा फरार

09:01 AM Aug 13, 2023 IST
गौ तस्करों और पुलिस में फायरिंग  एक गिरफ्तार  दूसरा फरार
नूंह के फिरोजपुरझिरका कस्बे में शनिवार को पुलिस की गोली से घायल हुआ आरोपी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
आज प्रातः संवेदनशील जिला नूंह में हरियाणा और राजस्थान सीमा पर गौ तस्करों व हरियाणा पुलिस में मुठभेड़ हो गई। कई गोलियां चली। एक गौ तस्कर को गोली लगी है और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। आज प्रातः दिन निकलने से पहले राजस्थान से गायों से भरा एक ट्रक राजस्थान से हरियाणा की तरफ रवाना हुआ। मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ये वाहन जब हरियाणा के सीमावर्ती जिला नूंह के थाना फिरोजपुरझिरका क्षेत्र में प्रवेश कर गए तब पीछा कर रहे गौ रक्षकों ने चलते वाहन से इसकी सूचना थाना फिरोजपुरझिरका ट्रैफिक एसएचओ दयानंद को दी। ट्रैफिक एसएचओ दयानंद नाइट डोमिनेशन के दौरान एक्सप्रेस वे पर अगोंन पार्किंग के पास खड़े थे।।
पुलिस के अनुसार अलवर राजस्थान गोरक्षक दल के सदस्य अनिल यादव निवासी सरस्वती कालोनी थाना अलवर राजस्थान सोनू सैनी निवासी शिव कालोनी थाना अलवर पहले से ही बोलेरो से कैंटर का पीछा कर रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर गोरक्षक दल के सदस्यों ने ट्रैफिक एसएचओ दयानंद को बताया कि सामने वाले कैंटर में गाय भरी हुई है। एसएचओ ट्रैफिक दयानंद ने पुलिस पार्टी को सूचना देकर गौरक्षक दल के सदस्यों के साथ गोधन से भरे कैंटर का पीछा किया। गांव मुँहू के पुल के पास कैंटर चालक ने सरकारी गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की और कैंटर में बैठे एक व्यक्ति ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। फायर सरकारी गाड़ी के साइड से व ऊपर से निकलते रहे।
ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि फिर उन्होंने सरकारी पिस्टल से बचाव में फायर किये और गाड़ी को कैन्टर से आगे निकाल लिया। पुलिस से घिरते देख कैंटर चालक व कैंटर में बैठा दूसरा व्यक्ति गाड़ी को सड़क पर छोड़ कर फायर करते हुआ भागने लगे। बचाव में फायर करते एक फायर भागने वाले व्यक्ति के पैर में लगा। वह वहीं जमीन पर गिर गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम तौफिक पुत्र ईसा निवासी उटावड़ थाना उटावड़, पलवल बताया। दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस को गाड़ी में 21 गोधन मिले जिसमें 7 गाय व 14 बैल शामिल थे जिनके पैर व मुंह रस्सियों से क्रूरतापूर्वक बांधे हुए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement