For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क हादसे में दिल्ली के दो छात्रों की मौत, तीन घायल

07:26 AM Nov 05, 2024 IST
सड़क हादसे में दिल्ली के दो छात्रों की मौत  तीन घायल
गुरुग्राम में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 4 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम में सोमवार हुए भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। तीनों छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में जा रहे थे। सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर के पास हुए हादसे में एक कार 12 फुट उछल कर गोल चक्कर के पिलर से टकरा गई। इसके बाद दूसरी गाड़ी-बाइक पर गिर गई। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। मृतक छात्रों की पहचान दिल्ली के घिटोरनी के नाथूपुर निवासी अक्षित (18) और दक्ष (19) के तौर पर हुई है। अक्षित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी और दक्ष केआर मंगलम यूनिवर्सिटी का छात्र था। तीसरा घायल छात्र भी केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की शिनाख्त के बाद परिजनों तथा विवि प्रबंधकों को सूचित किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार गुरुग्राम की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र अक्षित, दक्ष और ध्रुव सोमवार को एक कार से पढ़ने जा रहे थे। उनकी कार सोहना एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर गांव अलीपुर के पास बॉम्बे गोल चक्र पर पहुंची तो संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 12 फुट तक उछल कर पिलर से जा टकराई। इसके बाद कार वहां से गुजर रही एक दूसरी कार व बाइक के ऊपर जा गिरी। गाड़ी की छत फ्लाई ओवर के नीचे के हिस्से से भी टकराई है। हादसे में तीसरा छात्र दक्ष और दूसरी कार के ड्राइवर मोहित निवासी सोहना और एक बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement