मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आतिशबाजी से 8 जगह लगी आग, रात भर बजते रहे फायर ब्रिगेड़ के सायरन

08:52 AM Nov 02, 2024 IST
रेवाड़ी की नयी आबादी स्थित एक मकान में आतिशबाजी से जला घर का सामान। -हप्र

रेवाड़ी, 1 नवंबर (हप्र)
दीपावली पर्व पर बीती रात जिलावासियों ने खूब आतिशबाजी कर आनन्द लिया। लेकिन आतिशबाजी से निकली चिंगारी से जिले में 8 स्थानों पर लगी आग ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों व अधिकाारियों की नींद उड़ाये रखी। रात भर सायरन बजते हुए। पटाखों से निकली चिंगारी से जहां एक घर का सामान राख हो गया, वहीं गांवों में कड़बी व शहर में डंपिंग यार्ड लगी आग ने दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार शहर के बीएमजी मॉल के पास नगर परिषद द्वारा डंपिंग प्वाइंट (एमआरएफ सेंटर) बनाया गया है। यहां शहर का कूड़ा-कचरा एकत्र कर डाला जाता है। दिवाली की रात करीब साढ़े दस बजे पटाखों की चिंगारी से इसमें आग लग गई। पूरा इलाका घनी आबादी वाला है। आग की लपटें देखकर इलाके में दहशत फैल गई। पास ही स्थित जगन गेट चौकी पुलिस द्वारा तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं झज्जर चौक के पास मीट मार्किट में पड़े कूड़े में आग लग गई। सूूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। शहर के मोहल्ला आजाद चौक स्थित एक सीसीटीवी कैमरे की दुकान में भी देर रात आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पटाखों से निकली चिंगारी से शहर की नयी आबादी स्थित एक मकान में आग लग गई। जिससे घर का कूलर, अलमारी, कपड़े व अन्य सामान जल गया। गनीमत यह रही कि घर के लोगों ने आग पर जल्द काबू पा लिया और मोहल्ले में आतिशबाजी बंद करवा दी। जिला के हांसाका गांव, नया गांव, खुशपुरा और प्राणपुरा में भी किसानों के खेतों और घरों के पास रखी पुलिया में आग लग गई।

Advertisement

जागरूकता के चलते घटी पटाखे जलाने की संख्या

भिवानी (हप्र): दीपावली पर्व के चलते देश भर में लोगों ने धूमधाम से दीपावली मनाने के साथ ही पटाखे भी खूब जलाए, जिसके चलते जहां तापमान में बढ़ोतरी हुई, वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 300 को पार करता नजर आया।
भिवानी जिले की बात करें तो यहां पर दीपावली की रात को जहां एक्यूआई 300 के करीब था, वहीं सुबह होते-होते हवा चलने के चलते विजिबिलिटी रात के मुकाबले बेहतर हुई, वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स भी घटकर दोपहर आते-आते 270 के करीब दर्ज किया गया।
भिवानी निवासी जितेंद्र, राजकुमार ने बताया कि पटाखों की वजह से बुजुर्गों व बच्चों को जहां सांस लेने में दिक्कतें हुई, कुछ स्मॉग का माहौल भी देखने में आया।
गौरतलब है कि भिवानी के विभिन्न स्कूलों में दीपावली पर्व पर पटाखे न जलाने की शपथ दिलवाई गई थी, उसका भी कुछ असर दीपावली की रात को देखने को मिला।
स्थानीय लोगों के मुताबिक लोगों ने पटाखे जरूर जलाए, लेकिन पहले के मुकाबले इस साल पर्व पर पटाखे जलाने की मात्रा कम रही।

26 लोग झुलसे, पहुंचे अस्पताल

सोनीपत (हप्र): जिलेभर में दिवाली पर्व के मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान पटाखे छुड़ाते समय निकली चिंगारी से कई लोग झुलस गए। जिसके चलते जिला नागरिक अस्पताल में 26 लोग उपचार कराने के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को छुट्टी दे दी। दिवाली की रात पटाखे छुड़ाते समय निकली चिंगारी से कई लोग झुलस गए। जिला नागरिक अस्पताल की आपातकालीन कक्ष में रातभर उपचार कराने आए मरीजों की भीड़ लगी रही। आपातकालीन कक्ष में सोनीपत के योगेश, सेक्टर-12 के मयंक, सोनीपत के अरूण, गांव देवडू निवासी महावीर, सोनीपत के सुनील कुमार, सुनील सुरेश, ममता, रमेश, प्रवीन, सुभाष, नरेश, हर्षित, आदित्य उपचार कराने पहुंचे। गांव अहमदपुर निवासी दीपक, सोनीपत की सान्या, दीपक, चिराग, तुलाराम, कपिल, पूर्ण, सुनील नेहा, कीर्ति नगर की 13 वर्षीय पायल, गांव तिहाड़ के सुनील, बीसवां मील के भूरा भी आग से झुलसने के बाद अस्पताल में पहुंचे थे।

Advertisement

Advertisement