fire यमुनानगर में आग लगने से प्लाईवुड फैक्टरी खाक
यमुनानगर, 11 दिसंबर (हप्र)
यमुनानगर के जोड़ियां नाके के समीप शिवम प्लाई बोर्ड में तड़के करीब 3 बजे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्टरी में लगी आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। इस आग के चलते फैक्टरी का एक हिस्सा भी गिर गया, जिसके चलते फैक्टरी के अंदर तक जाना भी कर्मचारियों के लिए काफी मुश्किल हो गया। बावजूद उसके फायर ब्रिगेड कर्मी फैक्टरी के अंदर तक जाकर आग पर काबू पाने में सफल रहे। बड़े-बड़े लोहे के एंगल भी इस आग से पिघल कर नीचे गिर रहे थे, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए 200 के करीब गाड़ियों को इस्तेमाल में लाया गया, लेकिन तब भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया।