पराली की चिंगारी से पड़ोसी के खेत में आग, 50 मण बाजरा जलकर स्वाह
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव खिजूरी में मंगलवार को एक किसान ने अपने खेत में पराली जलाई तो उसकी चिंगारी पड़ोस के खेत तक जा पहुंची और वहां एकत्रित किया गया 2 एकड़ का लगभग 50 मण बाजरा जलकर राख हो गया। समाचारों के अनुसार गांव राठीवास के किसान अनिल ने गांव खिजूरी में खेत कास्त पर लिया है और उसने यहां 2 एकड़ जमीन में बाजरा बोया हुआ था। फसल की कटाई की गई और एक जगह एकत्रित करके रखा गया था। उसके पड़ोसी किसान ने कथित तौर पर पराली को जलाया तो उसकी चिंगारी अनिल के खेत तक जा पहुंची। चिंगारी से खेत में रखे बाजरे में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा बाजरा जलकर स्वाह हो गया। अनिल उस समय खेत पर नहीं था। उसकी पत्नी अनिता ने कहा कि पड़ोसी द्वारा लगाई गई आग से उसकी 50-60 हजार रुपये की फसल जल गई। साथ ही खेत में रखा पशु चारा भी जल गया। उसने मुआवजा दिलाने की मांग की है।