For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में आग, चालक की सूझबूझ से बची जानें

08:41 AM Oct 27, 2024 IST
इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में आग  चालक की सूझबूझ से बची जानें
Advertisement

फरीदाबाद, 26 अक्तूबर (हप्र)
शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक इंजीनियरिंग कंपनी की बस में आग लग गई। यह बस कर्मचारियों को फैक्ट्री ले जा रही थी और आग लगने के समय इसमें 8 कर्मचारी सवार थे। जैसे ही बस में धुआं भरने लगा, चालक ने तुरंत बस रोकी। बस में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे कर्मचारियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। पलवल के दुधौला स्थित विशाल इंजीनियरिंग प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सुदीप ने बताया कि बस कंपनी की है और रोजाना की तरह कर्मचारियों को लेने आई थी। जैसे ही बस कल्याणपुरी चौक पर पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। बस के इंजन से तेज धुआं निकलने लगा, और जब चालक ने उस पर पानी डाला, तो आग और भड़क गई। सभी कर्मचारी तत्परता से बाहर निकल गए। आस-पास के लोगों ने मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन आग बढ़ती गई। सुदीप ने कहा कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड नहीं आती, तो हादसा बड़ा हो सकता था। चालक की सूझबूझ और लोगों की मदद ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement