मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सब्जी मंडी में लगी आग, 12 दुकानें हुईं खाक

08:48 AM Aug 07, 2024 IST
सब्जी मंडी में लगी आग से क्षतिग्रस्त हुई रेहड़ी। -हप्र

फरीदाबाद, 6 अगस्त (हप्र)
फरीदाबाद में दो जगहों पर में आग की बड़ी घटनाएं हुई। जिसमें बीती रात पुरानी प्रेस कालोनी की सब्जी मंडी में आग लगने के चलते करीब एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। जिसमें तीन फलों के अलावा एक जूस की दुकान, एक अंडे और छह सब्जी की दुकानें हैं। आग लगने के कारणों का तो पता नहीं चल सका, लेकिन दुकानदारों ने बताया कि रात को करीब साढ़े 10 या 11 बजे के दुकाने बंद करके घर लौटे थे और 12 बजे आग की घटना घटित हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फायर बिग्रेड को बुलाया। ऐसे में पुलिस ने देखा कि शॉट शर्किट के कारण दुकानों में आग न फैल जाए, क्योंकि दुकानों के ऊपर से बिजली की तारे गुजर रही थी और आग लगातार भयंकर होती जा रही थी। बिजली कर्मियों ने पहले वीडियो बनाकर ले जाकर ऊपर सूचना दी और उसके बाद बिजली कट की। इस प्रक्रिया में करीब एक घंटा बीत गया, जब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया था। दूसरी घटना में सेक्टर तीन स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बिजली के पोल के नीचे खड़ी गाडी में शॉर्ट शर्किट के कारण आग लग गई। बिजली के खंभे पर लगे मीटर भी जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह से काबू पाया गया।

Advertisement

Advertisement