दो फैक्टरियों में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
बहादुरगढ़, 10 नवंबर (निस)
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-बी में जूते-चप्पल की 2 फैक्टरियों में रविवार की अल सुबह भीषण आग लग गई। इसके कारण यहां रखा काफी कच्चा व तैयार माल जल गया। आग के चलते मशीनें भी जल गई। दमकल विभाग के दस्ते को सूचना मिली तो 4 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। आशंका जतायी जा रही थी कि शॉट-सर्किट की वजह से आग लगी। आग लगने की यह घटना फैक्टरी संख्या 2085 व 2086 में हुई है। राधा कृष्णा पॉलीमर्स और धवन एंड संस फैक्टरी आग की भेंट चढ़ी हैं। इन फैक्ट्रियों में जूते, चप्पल तैयार किए जाते हैं। दोनों फैक्टरियों में काफी कच्चा व तैयार माल रखा हुआ था। जब तक दमकल विभाग को सूचना मिलती, तब तक साथ लगती दूसरी फैक्टरी भी चपेट में आ चुकी थी। सुबह करीबन 5 बजे दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। दमकल की 4 गाड़ियों के सहारे कर्मचारियों ने पहले राधा कृष्णा फैक्टरी में आग पर नियंत्रण पाया, कुछ घंटे बाद दूसरी फैक्टरी में लगी आग पर भी काबू पा लिया गया।