कमरे में लगी आग, युवक जिंदा जला
गोहाना, 4 जनवरी (हप्र)
गांव धनाना में अचानक एक घर के कमरे में आग लग गई। हादसे में कमरे में सो रहे मां व दो बेटे झुलस गए। परिवार के मुखिया ने पत्नी व बेटे को निकाल लिया गया, जबकि दूसरा बेटा जिंदा जल गया। हादसे में पत्नी व बेटा भी झुलस गए है। पत्नी व बेटे को उपचार के लिए रोहतक के पीजीआई भर्ती करवाया गया है। उधर, दूसरे बेटे के शव को गांव खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया है।
गांव धनाना निवासी साधुराम ने बताया कि उनका दो मंजिला घर है। वे शनिवार तड़के अपने घर में सो रहे थे। दूसरे कमरे में उनकी पत्नी मुन्नी देवी, दो बेटे मुकेश व राहुल सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे दूसरे कमरे में आग लग गई। जब साधुराम की नींद की खुली तो उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसी एकत्रित हो गए। पड़ोसियों के संग मिलकर दो बेटों व पत्नी का कमरे से बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया। आग में झुलसे जाने से उनके बेटे मुकेश (29) की मौत हो गई और उसकी पत्नी मुन्नी व बेटा राहुल बुरी तरह से झुलस गया। साधुराम का कहना है कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
गांव में मातम पसरा
ग्रामीण साधुराम खेतीबाड़ी का काम करता है। उसका बेटा मुकेश हलवाई का काम करता था। मुकेश अविवाहित था। घर में आग लगने से साधुराम ने बेटे को खो दिया है और पत्नी व दूसरे बेटे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है।