For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेंट बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग

09:11 AM Jun 18, 2024 IST
पेंट बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग
गांव मोरठीकरी के पास सोमवार को पेंट बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाते दकमल विभाग के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 17 जून (हप्र)
मुबारिकपुर - रामगढ़ रोड पर मोरठीकरी गांव के पास सोमवार को एक पेंट बनाने वाली फैक्टरी में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने फैक्टरी की दीवारें तोड़ कर आग पर काबू पाया। आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है, लेकिन इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीआरजे इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्टरी में आग लगने की घटना फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर हुई, जहां स्टीकर बनाने का काम होता है। स्टीकर बनाने वाली मशीन के गर्म हो जाने के कारण आग लगने की घटना हुई है। फैक्टरी की पहली मंजिल, जहां तैयार पेंट का भंडार रखा गया था, आग से बच गई। आग पर काबू पाने के लिए डेराबस्सी, पंचकूला, मोहाली से करीब 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की भारी मशक्कत के बाद फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

चारों ओर फैला धुआं

मोहाली (हप्र) : जगतपुरा के नाले में पड़े कचरे में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। इस आग से उठा जहरीला धुआं चारों ओर फैल गया। जहां नाले के नीचे पड़े कचरे में आग लगी थी, वहीं पुल के ऊपर से गुजर रहे सैकड़ों लोगों को इस जहरीले धुंए से परेशानी उठानी पड़ी। लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। जहरीले धुएं से उनकी आंखों व नाक से पानी बहने लगा था। लोगों को मुंह पर रूमाल रखकर वहां से गुजरना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से गांव में अगर कचरा फेंकने के लिए कोई स्थान चिह्नित कर वहां, बड़े-बड़े डस्टबिन रखवाये जाएं, तो लोग घरेलू कचरे को इधर उधर फेंकने की बजाय डस्टबिन या चिन्हित स्थान पर ही फेंक सकें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×