मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी कक्ष में लगी आग

02:56 PM Aug 07, 2023 IST
दिल्ली में सोमवार को एम्स के एंडोस्कोपी कक्ष में आग लगने के बाद खिड़कियों से निकलता धुआं। -प्रेट्र
नयी दिल्ली, 7 अगस्त (भाषा)दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर एंडोस्कोपी कक्ष में सोमवार को आग लग गई। कक्ष में मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। खिड़कियों से काला धुंआ निकलता दिखाई दिया।
Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि एम्स की मुख्य इमारत की दूसरी मंजिल पर पुरानी राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में आग लगी। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की 13 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल वाली जगह तलाशी अभियान चल रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एम्स सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के लिए अस्पताल के भूमिगत टैंक के पानी का भी इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि आग पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर आपातकालीन वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी कक्ष में लगी।

 

Advertisement

 

Advertisement