मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम नगर निगम के बंधवाड़ी प्लांट में आग, 24 घंटे लगे काबू पाने में

08:53 AM Apr 24, 2024 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को फरीदाबाद मार्ग स्थित गुरुग्राम फरीदाबाद नगर निगम की कूड़ा घर में लगी आग। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हप्र)
गुरुग्राम-फरीदाबाद नगर निगम के एक बड़े डंपिंग यार्ड में लगी आग पर 24 घंटे बाद काबू पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड के 50 से अधिक कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए लगातार पानी का छिड़काव करते रहे। नगर निगम के अधिकारी, पुलिस के अधिकारी, एंबुलेंस और अन्य भी ड्यूटी पर रहे। बताया गया है कि कल देर शाम आग भड़की थी, बंधवाड़ी गांव में बने गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग स्थित डंपिंग यार्ड दोनों शहरों के कूड़ा घर का एक बहुत बड़ा केंद्र है, जहां भारी बदबू आ रही थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी नवीन कुमार के मुताबिक उन्हें जैसे ही सूचना मिली तो वे आग बुझाने के काम में जुट गए। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि यहां पर पहले भी आग लगी है, दिल्ली-करनाल बाईपास पर भी इसी तरह के आसमान छूते कूड़ा घर बने हुए हैं, उनमें भी आग लग जाती है और बड़ी मुश्किल से काबू पाया जाता है। मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में ज्यादा हीट व तेज हवा चलने के कारण आग लग जाती है। इसके अलावा, कचरे से उत्पन्न होने वाली मिथेन गैस व शीशे आदि भी अधिक गर्मी होने कारण आग पकड़ जाते हैं। नगर निगम प्रशासन दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाने में तेज गति से जुटा रहा तथा भविष्य में ऐसी स्थिति न हो इसके पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement