अवशेषों में बार-बार आग लगाने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
अम्बाला शहर, 15 अक्तूबर (हप्र)
जिले में फसल अवशेषों में बार-बार आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके लिए सभी एसडीएम, कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक फील्ड में रहेंगे। इस दौरान अधिकारी फानों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे।
आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन राजेश वर्मा ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आदेश दिए कि हरियाणा में फसल अवशेषों में आग लगाने जैसी घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाना होगा। इन आगजनी की घटनाओं से वायुु गुणवत्ता में गिरावट आई है जिस कारण मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और पर्यावरण खराब हो रहा है। इसलिए सभी जिलों के उपायुक्तों को एक एक्शन प्लान तैयार करना होगा। इस एक्शन प्लान के तहत आयोग की तरफ से सभी उपायुक्तों को फसल अवशेषों को आग लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। इसके साथ-साथ जिस भी क्षेत्र में फसल अवशेषों में आग लगाने के मामले सामने आएं, तो संबंधित क्षेत्र के एसएचओ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इन आदेशों की परिपालना के लिए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अम्बाला के सभी एसडीएम, कृषि विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि अम्बाला जिले के हर गांव में टीम नियुक्त की जाए। जो किसान प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ एफ आईआर भी दर्ज की जाए, चालान किए जाएं और जुर्माना भी लगाया जाए।
69 जगहों पर फसल अवशेषों में आग के मामले
उपायुक्त ने बताया कि 14 अक्तूबर की रात्रि तक अम्बाला जिले में 69 जगहों पर फसल अवशेषों में आग लगाने के मामले सामने आए हैं और इनमें से 50 प्रतिशत मामले सही पाए गए हैं। जिन किसानों ने फसल अवशेषों में आग लगाई उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया गया है।