For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवशेषों में बार-बार आग लगाने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

10:28 AM Oct 16, 2024 IST
अवशेषों में बार बार आग लगाने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
अम्बाला शहर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन की वीसी में प्रशासनिक अधिकारी।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 15 अक्तूबर (हप्र)
जिले में फसल अवशेषों में बार-बार आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके लिए सभी एसडीएम, कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक फील्ड में रहेंगे। इस दौरान अधिकारी फानों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे।
आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन राजेश वर्मा ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आदेश दिए कि हरियाणा में फसल अवशेषों में आग लगाने जैसी घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाना होगा। इन आगजनी की घटनाओं से वायुु गुणवत्ता में गिरावट आई है जिस कारण मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और पर्यावरण खराब हो रहा है। इसलिए सभी जिलों के उपायुक्तों को एक एक्शन प्लान तैयार करना होगा। इस एक्शन प्लान के तहत आयोग की तरफ से सभी उपायुक्तों को फसल अवशेषों को आग लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। इसके साथ-साथ जिस भी क्षेत्र में फसल अवशेषों में आग लगाने के मामले सामने आएं, तो संबंधित क्षेत्र के एसएचओ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इन आदेशों की परिपालना के लिए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अम्बाला के सभी एसडीएम, कृषि विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि अम्बाला जिले के हर गांव में टीम नियुक्त की जाए। जो किसान प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ एफ आईआर भी दर्ज की जाए, चालान किए जाएं और जुर्माना भी लगाया जाए।

Advertisement

69 जगहों पर फसल अवशेषों में आग के मामले

उपायुक्त ने बताया कि 14 अक्तूबर की रात्रि तक अम्बाला जिले में 69 जगहों पर फसल अवशेषों में आग लगाने के मामले सामने आए हैं और इनमें से 50 प्रतिशत मामले सही पाए गए हैं। जिन किसानों ने फसल अवशेषों में आग लगाई उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement