मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरेली के गुरुद्वारों में भिंडरावाले के पोस्टर लगाने के मामले में 5 पर एफआईआर

03:43 PM Jun 03, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र
बरेली (यूपी), 3 जून (एजेंसी)
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में मॉडल टाउन और जनकपुरी स्थित गुरुद्वारों में खालिस्तान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जाने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि शिकायत के बाद धार्मिक स्थल से इन पोस्टर को हटवा दिया गया है। मॉडल टाउन के चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि मॉडल टाउन गुरुद्वारे में एक जून को 1984 के दंगों के संबंध में शहीद दिवस का आयोजन किया था और इस मौके पर वहां लगाए गए पोस्टर में जरनैल सिंह भिंडरावाले, अमरीक सिंह और जनरल शाबेग सिंह के फोटो लगाकर उन्हें शहीद के तौर पर वर्णित किया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये पोस्टर मॉडल टाउन गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने छपवाये थे। गुप्ता ने बताया कि शिकायत के बाद इस मामले में मॉडल टाउन गुरुद्वारे के अध्यक्ष मालिक सिंह कालरा, गुरदीप सिंह बग्गा, हरनाम सिंह, राजेंद्र सिंह जानी, हरदीप सिंह निम्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी 1 (सी) (दो समूह या जाति या समुदाय और अन्य व्यक्तियों के बीच वैमनस्य या दुश्मनी या घृणा या दुर्भावना की भावना पैदा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मालिक सिंह कालरा ने कहा, ‘वर्ष 1984 के दंगे के संबंध में छह जून बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अकाल तख्त साहिब से मिले आदेश के तहत जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत तीनों के फोटो वाले पोस्टर लगाए गये थे।'' उन्होंने बताया कि पुलिस की आपत्ति के बाद इन्हें हटा दिया गया।

 

Advertisement

 

Advertisement