मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नियम तोड़ने पर किया जुर्माना

07:38 AM Nov 21, 2024 IST

सोनीपत, 20 नवंबर (हप्र)
जिले में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंचने के बाद अधिकारियों की टीमें मुस्तैद हो गई हैं। ग्रैप-4 की पाबंदियों को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त और जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदूषण रोकने के लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि प्रदूषण को हर हाल में कम करना है। अगर कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा लिया। अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि प्रदूषण फैलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 98.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर मीडिया द्वारा लगातार प्रशासन और अधिकारियों का ध्यान दिलाया जा रहा है।
बुधवार को पराली जलाने के मामले में भठगांव के किसान अंकुश पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Advertisement

Advertisement