मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन को दस लाख से अधिक की आर्थिक मदद

06:45 AM Jan 21, 2025 IST

इन्द्री, 20 जनवरी (निस)
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने मार्किट कमेटी की ओर से तीन लाभार्थियों को 10 लाख से अधिक की वित्तीय आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया। चश्मे जैनब पत्नी असद रजा निवासी जपती छपरा को पांच लाख रूपये की मदद दी गई। उसके पति असद रजा की खेत में कार्य करते हुए किसी जंगली जानवर द्वारा हमला करने से मृत्यु हो गई थी। गांव मुखाली निवासी राजेश कुमार को पुत्र अनिल कुमार की खेत में पानी देते समय बिजली का करंट लगने पर मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये तथा रामकुमार पुत्र ईश्वर चन्द निवासी रामपुरा को खेत में गेहूं बोते समय ट्रैक्टर को हैरो के साथ जोड़ते समय बायें हाथ की दो उंगलियां कटने पर 37 हजार 500 रुपये की आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि संबंधी कार्यों में दुर्घटनाग्रस्त होने पर लोगों को आर्थिक सहायता बारे मुआवजा प्रदान किया जाता है।

Advertisement

Advertisement