32 गांवों की 85 महिलाओं को एक-एक क्विंटल गेहूं की आर्थिक सहायता
जींद, 14 जनवरी (हप्र)
असमर्थ महिला कल्याण न्यास ने जींद के नरवाना रोड पर ट्रस्ट के 29वें वार्षिक अन्न वितरण समारोह में 32 गांवों की 85 असमर्थ महिलाओं को एक-एक क्विंटल गेहूं का वितरण किया। अन्न वितरण कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा मुख्यातिथि रहे, जबकि अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान राहुल शर्मा ने की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवनारायण शर्मा, जाइट जींद के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में एमआर ज्वेलर्स, भारत भूषण ज्वेलर, जाइट जींद के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक बंसल, शिव नारायण शर्मा ने अपने खर्च पर कंबलों की व्यवस्था की। संस्था के संस्थापक पंडित रामनिवास अहीरका ने डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, शिवनारायण शर्मा, अभिषेक बंसल, मास्टर हरबंसलाल रल्हन, वैद्य रामप्रकाश मुदगिल, तेलूराम शर्मा, वृन्दा शर्मा, सत्यनारायण शामदो को संस्था से मानव रत्न की उपाधि का प्रशस्ति पत्र व मान सम्मान की पगड़ी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि संस्था पिछले 29 वर्षों से बेसहारा एवं असमर्थ महिलाओं की सहायता कर रही है, जो सराहनीय है। डॉ. मिड्ढा ने असमर्थ महिलाओं को गेहूं बांटने के लिए 21000 रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। वृन्दा शर्मा ने अपनी तरफ से महिलाओं को जूते पहनाने के लिए 5100 रुपये की नकद राशि दी। विशिष्ट अतिथि शिवनारायण शर्मा ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।