‘त्योहार हमारी प्राचीन संस्कृति, संस्कार और भाईचारे का द्योतक’
भिवानी, 27 अगस्त (हप्र)
प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि त्योहार हमारी प्राचीन संस्कृति, संस्कार और भाईचारे का द्योतक है इसलिए हमें मिलजुल कर खुशी के साथ त्योहारों को भाईचारे से मनाना चाहिए।
भाजपा की सरकार ने गरीब लोगों व किसानों के उत्थान के लिए अनेक नीतियां लागू की। हैं। पिछले 10 वर्षों में गरीब व जरूरतमंद लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ देकर उनका जीवन कर ऊपर उठाने का काम किया है। भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। विपक्ष के पास प्रदेश सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष आधारहीन बातों को लेकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहा है। लेकिन जनता विपक्ष की झूठी बातों पर कभी विश्वास नहीं करेगी। प्रदेश में एक बार फिर तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। वित्त मंत्री जेपी दलाल मंगलवार को विभिन्न गांव में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव बहल में गोगा नवमी मे आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गोगा नवमी हमारा प्रसिद्ध त्यौहार है इससे खुशी-खुशी के साथ भाईचारे से मनाना चाहिए। आपसी वैर भाव को भूल कर भाईचारा और समाज को सुदृढ करना चाहिए।वीर गोगा जी इस इलाके और प्रदेश में सुख समृद्धि अमन चैन और शांति का माहौल बरकरार रहे यही कामना के साथ मैने पूजा अर्चना की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर सरकारी नौकरियों में बिचौलियापन नहीं होने देगी। इस प्रकार से पिछले 10 वर्षों में योग्यता के आधार पर नौकरी दी है।अगले आने वाले 5 साल के दौरान भी मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी का भला केवल भाजपा ही कर सकती है।