For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चुनाव का पर्व : 200 किलोमीटर साइकिल चलाकर वोट डालने जाएंगे सुभाष चंद्र

09:03 AM May 14, 2024 IST
चुनाव का पर्व   200 किलोमीटर साइकिल चलाकर वोट डालने जाएंगे सुभाष चंद्र
गुरुग्राम में सोमवार को सीनियर सिटीजन ब्रांड एंबेसडर सुभाष चंद्र को मनोनयन पत्र प्रदान करते एडीसी हितेश कुमार मीणा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 मई (हप्र)
गुरुग्राम में वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मनोनीत सीनियर सिटीजन ब्रांड एंबेसडर सुभाष चंद्र 25 मई को गुरुग्राम से हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कालीरावण पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस यात्रा में 200 किलोमीटर से अधिक का सफर 62 वर्षीय सुभाष चंद्र साइकिल से तय करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने मतदान के प्रति उनके उत्साह व जज्बे को प्रशंसनीय बताया। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सुभाष चंद्र को मतदान करने के लिए समर्पित उनकी यात्रा को शुभकामनाएं दी है। सुभाष चंद्र ने बताया कि 25 की सुबह वे 4 बजे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए गुरुग्राम से रवाना होंगे। गुरुग्राम से कालीरावण के करीब 10 घंटे के सफर में उनकी साइकिल यात्रा झज्जर, रोहतक, महम, हांसी, हिसार आदि स्थानों से गुजरेगी तो वे रास्ते में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। गुरुग्राम जिला में भी मई की गर्मी के बावजूद वे प्रतिदिन साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि मंडी सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त सुभाष चंद्र अलग-अलग अवसरों पर विभिन्न सामाजिक सरोकारों को लेकर साइकिल यात्रा निकाल चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×