For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईआईआईटी में प्रोफेसर पर महिला कर्मी ने लगाए यौन शोषण के आरोप, केस दर्ज

10:40 AM Nov 17, 2024 IST
आईआईआईटी में प्रोफेसर पर महिला कर्मी ने लगाए यौन शोषण के आरोप  केस दर्ज
सोनीपत के राई स्थित आईआईआईटी में यौन शोषण मामले में जांच करने पहुंची महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 16 नवंबर (हप्र)
राजीव गांधी एजुकेशन, राई स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) में महिला कर्मचारी से यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला कर्मी ने दो प्रोफेसर के खिलाफ राई थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को लेकर हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने संस्थान में पहुंच कर जांच की। मामले में एक छात्रा ने भी अभद्रता की शिकायत दी है। आईआईआईटी में कार्यरत महिला कर्मी ने संस्थान के एक प्रोफेसर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और अक्सर पीछा करते हैं। दूसरा प्रोफेसर आरोपी की मदद करता है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों से तंग आकर उन्होंने महिला आयोग व पुलिस को शिकायत दी।
जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 व 78 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

छात्रा भी आई सामने, दी शिकायत

महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन के सामने एक छात्रा भी आई है। छात्रा ने भी अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। जिसकी भी वाइस चेयरपर्सन ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

23 नवंबर को किया गया मुख्यालय तलब

महिला आयोग की टीम ने संस्थान के निदेशक व अन्य को 23 नवंबर को आयोग मुख्यालय तलब किया है। वहां पर भी उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी। जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।

Advertisement

"महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक प्रोफेसर पर आरोप लगे हैं और दूसरे पर साथी प्रोफेसर का सहयोग करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। ठोस कार्रवाई की जाएगी।"
-इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, राई

आयोग की वाइस चेयरपर्सन पहुंचीं संस्थान

मामले का पता लगने पर महिला प्रोफेसर की शिकायत पर महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल, एसीपी मुकेश जाखड़ व पुलिस टीम संस्थान में पहुंची। जिस पर टीम ने पीडि़ता व आरोपियों के बयान दर्ज किए। सोनिया अग्रवाल ने कहा कि महिला उत्पीडऩ किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। पीडि़ता को न्याय दिलाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement