For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद के सभी गांवों में खुलेंगी लाइब्रेरी : मिड्ढा

10:44 AM Nov 17, 2024 IST
जींद के सभी गांवों में खुलेंगी लाइब्रेरी   मिड्ढा
जींद में शनिवार को धन्यवादी दौरे में ग्रामीणों को संबोधित करते डिप्टी स्पीकर कृष्णलाल मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

जींद, 16 नवंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं जींद के विधायक कृष्णलाल मिड्ढा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जींद विधानसभा क्षेत्र के सभी 35 गांवों में सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी खोली जाएंगी। इन पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गांव में ही शिक्षा का माहौल मिलेगा और उन्हें इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का भी विजन है कि शहरी युवाओं के समान ग्रामीण युवाओं को भी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही मिले।
डिप्टी स्पीकर ने यह घोषणा शनिवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हलका के निर्जन, मांडो, मनोहरपुर, लोहचब, खेड़ी तलौड़ा तथा खेड़ी गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तभी से बच्चों की पढ़ाई के प्रति सकारात्मक सोच बदली है। पूर्व की सरकारों में नौकरी प्राप्त करने का अलग चलन रहा है। उन्होंने कहा कि इन लाइब्रेरियों के बनने से अब ग्रामीण युवाओं को भी शहरी बच्चों की तरह अपने घर द्वार के आस-पास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए उचित माहौल मिल सकेगा।
मिड‍्ढा ने ग्रामीणों की मांग पर जींद से सफीदों सड़क के नवीनीकरण को लेकर कहा कि इस सड़क को चौड़ा व मजबूतीकरण की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा की गई थी, लेकिन वन विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही हैं। उनके पूरा होते ही जल्द ही इस पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Advertisement

कई गांवों को दी विकास की सौगात

मिड्ढा ने जानकारी दी कि निर्जन गांव को 85 लाख रुपए, मांडो को 38 लाख रुपए, लोहचब को 48 लाख, खेडी तलौड़ा को 31 लाख, तलौड़ा को 44 लाख तथा मनोहरपुर गांव को 31 लाख रुपए की धन राशि विकास कार्यों के लिए दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement