मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साथी मजदूर की कस्सी से वार कर हत्या

10:17 AM Oct 30, 2024 IST

सोनीपत, 29 अक्तूबर (हप्र)
गांव हरसाना कलां के खेत में शराब पीने के बाद हुए विवाद में साथी ने मजदूर के सिर व माथे पर कस्सी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किसान के घर जाकर मजदूर को हार्ट अटैक होने की सूचना दी और फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पानीपत के गांव जौरासी निवासी नरेश ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई बिजेंद्र (42) गांव हरसाना कलां के खेत में बने कमरे में रहकर मजदूरी करता था। गांव हरसाना कलां निवासी सुरेश के खेत को गांव नसीरपुर निवासी सतीश ने पट्टे पर ले रखा है। उनका चचेरा भाई बिजेंद्र व गांव बिंदरौली निवासी राजेश खेत में बने कमरे पर रहते थे। वे आसपास के खेतों में मजदूरी करते थे। रात को दोनों ने शराब पी, जिसके बाद उनमें कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसमें बिजेंद्र को साथी राजेश ने कस्सी से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बिजेंद्र के सिर व माथे पर वार किए गए थे।
सूचना के बाद वह खेत में पहुंचे और शव की पहचान की। हत्या की सूचना के बाद एसीपी जीत सिंह, थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशे में कहासुनी व गाली-गलौज होने पर कस्सी से हमला करने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।

Advertisement

प्लास्टिक बैग के नीचे छिपाया शव
आरोप है कि राजेश ने वारदात को अंजाम देने के बाद बिजेंद्र के शव को खेत में बने कमरे में प्लास्टिक के बैग से ढक दिया। उसके बाद कमरे के गेट पर ताला लगाकर भाग गया। हत्या करने के बाद राजेश किसान सतीश के घर पहुंचा था। उसने किसान को बताया कि बिजेंद्र को हार्ट अटैक आ गया है। जिस पर किसान ने खेत में आने की बात कही। इसके बाद वह भाग गया। किसान खेत में पहुंचा तो वहां के हालात देखकर पुलिस को अवगत कराया।

''गांव हरसाना कलां के खेत में मजदूर का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। घटनास्थल से खून से सनी कस्सी बरामद की गई है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।''
-इंस्पेक्टर उमेश कुमार, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत

Advertisement

Advertisement