भूूमि विवादों की आशंका, रजिस्ट्रियों का कार्य लगभग ठप
इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 3 जनवरी
हरियाणा में रजिस्ट्रेशन मैन्युअल के तहत जिला सिरसा में बिना उचित धरातल जांच और नगर परिषदों व राजस्व रिकॉर्ड के ऑनलाइन तालमेल के जमीन की रजिस्ट्रियों पर रोक सी लग गई है। 30 दिसंबर, 2024 से लागू हुए इन निर्देशों के बाद डबवाली तहसील में वसीका पंजीकरण का कार्य लगभग ठप हो चुका है।
जिला प्रशासन ने प्लॉट/जमीन की वसीका पंजीकरण प्रक्रिया में प्लॉट की दिशाएं और पड़ोसी मालिकों के नाम दर्ज न करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खेवट की तकसीम किए बिना रजिस्ट्रियां करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इससे न केवल जमीन मालिकों में भय व्याप्त है, बल्कि विवादों की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
लोगों का कहना है कि बिना दिशाएं दर्ज किए रजिस्ट्रियां होने से जमीनों पर कब्जे और विवादित होने की संभावना बढ़ जाएगी। भू-माफिया इस स्थिति का लाभ उठाकर आम लोगों की जमीनें हड़प सकता है। पिछले साल 30 नवंबर को डबवाली में नगर परिषद की फर्जी एनडीसी के जरिए वसीका पंजीकरण का मामला सामने आया था। इसमें 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दि मंडी डबवाली प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने शुक्रवार को एसडीएम अर्पित संगल को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान करनैल सिंह ने कहा कि बिना दिशा और पैमाइश के रजिस्ट्री का असल मकसद खत्म हो जाएगा। इसके चलते न तो बैंक जायदाद पर लोन देंगे और न ही विवाद टल पाएंगे।
शिष्टमंडल में प्रॉपर्टी डीलर दर्शन लाल अनेजा, गिरीश वधवा, राजेश बांसल डोगर, वतन, आशु, राजेश मेहता, भूपिंद्र बांसल, रमेश मेहता, मनोज कुमार, रामेश्वर मौजूद थे।
प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। धरातल पर जांच के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि मामले का उचित समाधान निकाला जा सके।
-अर्पित संगल, एसडीएम