प्रदेश में पिता-पुत्र की राजनीति का हुआ अंत : सुनील सांगवान
चरखी दादरी, 9 अक्तूबर (हप्र)
दादरी के निर्वाचित विधायक व पूर्व जेलर सुनील सांगवान ने एग्जिट को लेकर कहा कि एग्जिट पोल हमेशा से फेल होते आये हैं। धरातल पर कभी सर्वे किया ही नहीं और टेबल पर सर्वे कर ऐसा करने से भाजपा को कोई नुकसान नहीं हुआ। जनता ने फैसला कर दिया और हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाकर साबित कर दिया कि कांग्रेस का प्रदेश में सूपड़ा साफ हो गया है। हरियाणा में बाप-बेटे की राजनीति का अंत हो गया और क्षेत्रवाद की राजनीति का कांग्रेस को फल मिल गया है।
विधायक सुनील सांगवान ने बुधवार को अपने निवास पर बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान संवाद किया। विधायक ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और अपनी जीत का श्रेय पूरे हलकी की जनता का दिया। इस दौरान सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले दिन से ही दादरी की जनता का साथ रहा है और इसी विश्वास के साथ पहली बार जनता ने दादरी में फूल खिलाने का काम किया है। विधायक ने कहा कि उन्होंने दादरी हलके को विकसित बनाने का प्रण लिया है और वे अपने कार्यकाल में यह करके
भी दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने स्वच्छ राजनीति करने का संकल्प लिया है और लोगों का विश्वास टूटने नहीं दिया जाएगा।