फरटिया ने विधानसभा में उठाए क्षेत्र के पानी, शिक्षा व एमएसपी के मुद्दे
भिवानी, 19 नवंबर (हप्र)
लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने तीन दिन चले हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की पानी, शिक्षा व मूंग की एमएसपी दरों पर खरीद न होने के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है। सदन में बोलते हुए उन्होंने लोहारू क्षेत्र की जनता का उन्हें विधायक चुनने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान से सटे लोहारू क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है जिन्हें तुरंत दुरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मेें भू-जल स्तर अत्यधिक नीचे जा चुका है और यहां पानी भी खारा हो गया है। ऐसे में पूरे इलाके में पेयजल व नहरी पानी की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसी लाल ने क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया और अब इन नहरों पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने क्षेत्र की नहरों की छंटाई की भी मांग की। उन्होंने कहा कि गांव सोलावाली में कांग्रेस शासनकाल में जलघर मंजूर किया गया था और इसका शिलान्यास भी कर दिया गया था। लेकिन भाजपा के दस वर्षों के कार्यकाल में इस पर काम नहीं हुआ। मजबूरी में लोगों को पैसों से पानी खरीदना पड़ रहा है। इन गांव में लोग पानी के टैंकरों की भारी कीमत चुका रहे है। राजबीर ने कहा कि सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने के बड़े- बड़े दावे करती है लेकिन उनके इलाके में मूंग की पैदावार होने बावजूद इसकी एमएसपी पर खरीद नहीं की जा रही। परेशान किसान औने-पौने दामों पर मूंग बेचने पर मजबूर हो रहा है। उन्होंने कुड़ल कॉलेज भवन का भी शीघ्र निर्माण करने की भी मांग की। फरटिया ने भिवानी लोहारू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 709 को फोर लेन करवाने की भी मांग की।