किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी : अरविंद शर्मा
करनाल, 19 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार को शुगर मिल के 49 वें पेराई सत्र की शुरुआत की। हवन-यज्ञ के बाद मंत्री ने मशीन में पेराई के लिए गन्ना डाला। मौके पर उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को मिल में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और समय पर भुगतान किया जायेगा। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को देश में गन्ने का सर्वाधिक भाव दे रही है। उन्होंने बताया कि जिला के 232 गांवों में गन्ने की पैदावार की जा रही है। चीनी मिल इस समय मुनाफे में है। किसानों और मिल प्रशासन की मेहनत की बदौलत मिल को तीन बार पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिये हर वर्ग को भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इससे पहले मिल में पहुंचने पर एमडी हितेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एमडी ने मिल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राजपाल लाठर द्वारा मुख्य अतिथि और आए हुए किसानों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर केन मैनेजर रोहताश लाठर, मुख्य अभियंता भजन लाल, देवेंद्र गौतम, प्रकाश नरवाल, इंद्रपाल, ओमपाल, गुरूपाल, सुभाष, सुशील, संदीप आदि मौजूद रहे।
50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य
हरियाणा शुगरफेड के अध्यक्ष धर्मबीर डागर ने कहा कि मिल तकनीकी दक्षता के मामले में बेहतर परिणाम दे रही है। किसानों से अपील की कि वे मिल में साफ गन्ना लाएं ताकि रिकवरी अच्छी हो सके। मिल ने पिछले सत्र में 49.34 लाख गन्ने की पेराई करके 4.90 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया था और मिल की रिकवरी 9.95 प्रतिशत रही थी। इस साल पेराई का लक्ष्य 50 लाख क्विंटल और रिकवरी 10.01 प्रतिशत रखा गया है।
3 किसान सम्मानित
सहकारिता मंत्री ने तीन किसानों-कृष्ण खिराजपुर, नेत्रपाल दिलवाड़ा और सोहनलाल चोरपुरा को सम्मानित किया।