For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पात्र व्यक्तियों को समय पर दें योजनाओं का लाभ: मनोहर लाल

09:04 AM Nov 20, 2024 IST
पात्र व्यक्तियों को समय पर दें योजनाओं का लाभ  मनोहर लाल
करनाल स्थित लघु सचिवालय में मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। साथ हैं पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता। -हप्र
Advertisement

करनाल, 19 नवंबर (हप्र)
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिये। किसी भी योजना में सुधार के लिये कोई सुझाव है तो उसे जरूर बतायें। योजना में संशोधन कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य भी गरीबों, जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। नियम-कानून जनता के भले के लिये बनाये जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी विकासात्मक परियोजनाओं की गति तेज करें और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को समय पर दें तथा जनता के सेवक बनकर कार्य करें।
केंद्रीय मंत्री मंगलवार को यहां जिला सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के एजेंडे में शामिल 30 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम 12 फरवरी की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने एमपीएलएडीएस (सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) के तहत लंबित 68 कार्यों के बारे में जानकारी मांगी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि 30 कार्य 3 महीने में और 38 कार्य 6 महीने के भीतर पूरे कर लिये जायेंगे। देहात में कुछ शौचालयों का पैसा अभी तक पात्र लोगों को न मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया। मंत्री ने विभाग के निदेशक को आज ही टेलीफोन पर निर्देश दिये की राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया आज ही पूरी होनी चाहिये।
बैठक में उपायुक्त, एसपी गंगा राम पूनिया, एडीसी यश जालुका, जिला भाजपा अध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, एसई कशिक मान सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

भगवान परशुराम, कल्पना चावला व डॉ. मंगलसेन की प्रतिमा का अनावरण

मनोहर लाल ने मंगलवार को जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन दो करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम द्वारा बनाये गए बहुउदेशीय हॉल का उद्घाटन किया। मुगल कैनाल स्थित पार्क में 27 लाख रुपये की कीमत से अष्टधातु से निर्मित 11 फुट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज में 35 लाख रुपये की कीमत से कांस्य धातु से निर्मित 11 फुट ऊंची अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की मूर्ति का भी अनावरण किया। वहीं भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पार्टी को संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत करने के लिए एवं पार्टी में सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए 100 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।

पात्र को बताया जाए मकान कब मिलेगा

मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के बारे में लोगों को बताया जाए। उसे कौन से साल मकान मिलेगा। मंत्री को बताया गया कि योजना के तहत केंद्र की ओर से 10393 मकान का लक्ष्य तय किया गया है। जिला में अभी तक आये आवेदनों में से 13098 को पात्र माना गया है। उन्होंने करनाल में सांझा बाजार में केबिन बढ़ाने के निर्देश दिये।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री को सौंपी संकल्प प्रति

पानीपत (वाप्र) : चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने के लिए 14 नवंबर, 1962 में भारतीय संसद द्वारा पारित प्रस्ताव को स्मरण दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार एवं पंकज गोयल (राष्ट्रीय महामंत्री) के नेतृत्व में संचालित मंच की सभी इकाइयां देशभर में 14 नवंबर को ‘संकल्प स्मरण दिवस’ के रूप में मानती हैं। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को पानीपत मंच के जिलाध्यक्ष संजय बंसल के नेतृत्व में केंद्रीय शहरी विकास और बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस संकल्प की प्रति एवं ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील वर्मा, गंगा राम मंगला, अमित राज गुप्ता. रजनीश मित्तल उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement