For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रास्ते खुलते ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान : डल्लेवाल

07:08 AM Jul 14, 2024 IST
रास्ते खुलते ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान   डल्लेवाल
Advertisement

संगरूर, 13 जुलाई (निस)
भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धुपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज किसानों को दिल्ली कूच के लिए हर समय तैयार रहने और शंभू व खनौरी बॉर्डर पर मोर्चों पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में तेल-पानी की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जसवीर सिंह सिद्धुपुर, काका सिंह कोटड़ा, मेहर सिंह थेड़ी, मान सिंह राजपुरा के साथ खनौरी सीमा पर एक आपात बैठक के बाद बताया कि आज की बैठक में सभी जिला टीमों, ब्लॉक टीमों और ग्राम इकाइयों को दिल्ली कूच के लिए हर समय तैयार रहने को कहा गया है और जो घर बनाये गये हैं, उनमें से प्रत्येक मोर्चों पर गांव के पांच से सात लोगों को भी हर समय मौजूद रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि फ्रंट को तैयार रहने को कहा गया है क्योंकि दोनों फोरम की बैठक के बाद किसी भी वक्त दिल्ली कूच का ऐलान हो सकता है। एसकेएम गैर-राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से 14 जुलाई को खनौरी बॉर्डर पर आपात बैठक बुलाई गई है। काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि सड़कें हरियाणा सरकार ने बंद की हैं, किसानों ने नहीं। उन्होंने कहा कि जब भी रास्ते खुलेंगे, वे दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×