किसानों को गेहूं बीज पर 1000 रुपये की सब्सिडी
चंडीगढ़, 26 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत देते हुए नायब सरकार ने उन्हें गेहूं के बीज पर 1000 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने रेट निर्धारित करके इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रदेश में रबी सीजन 2024-25 के लिए गेहूं के प्रमाणित बीजों की सामान्य बिक्री दर तय की हैं। गेहूं की सभी किस्मों (सी-306 को छोड़कर) सभी बीज के रेट 3 हजार 875 रुपये प्रति क्विंटल तय किए हैं। इसमें शर्त यह है कि बीज अधिक पुराने नहीं होने चाहिएं। इसमें से 1000 रुपये की सब्सिडी सरकार देगी। यानी किसानों को गेहूं के बीज 2875 रुपये के हिसाब से मुहैया होंगे। चालीस किलो ग्राम का बैग 1150 रुपये में मिलेगा। नोटिफिकेशन में सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह सब्सिडी केवल हरियाणा के किसानों के लिए होगी। इतना ही नहीं, संबंधित एजेंसियों को बीज की बिक्री का पूरा रिकार्ड संभाल कर रखना होगा।