दिनभर खाद के लिए लाइन में लगे रहे किसान रात को ट्रालियों में पकड़ी गई सैकड़ों बोरियां
08:48 AM Nov 02, 2024 IST
ट्रालियों में डीएपी खाद के हजारों कट्टे मिलने के बाद फतेहाबाद के भट्टू थाने में हंगामा करते किसान । -हप्र
Advertisement
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 1 नवंबर
फतेहाबाद, 1 नवंबर
फतेहाबाद के भट्टू मंडी में दीपावली की रात उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब किसानों ने डीएपी खाद से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भट्टू से फतेहाबाद की ओर जाते देखा। किसानों का आरोप है कि रातोंरात इन ट्रॉलियों में खाद की सैकड़ों बोरियां दूसरी जगह ले जाकर कालाबाजारी के मकसद से महंगे दामों पर बेचने की कोशिश की जा रही थी। हंगामे के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची और दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भट्टू थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, दीपावली के दिन भी सैकड़ों किसान भट्टू मंडी में डीएपी खाद के लिए सहकारी और निजी खाद केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़े रहे। दिनभर लाइन में लगे रहने के बावजूद कई किसानों को खाद नहीं मिल पाई और वे निराश होकर घर लौट गए। इसी दौरान, देर रात पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की भट्टू टीम को सूचना मिली कि भारी मात्रा में डीएपी खाद भट्टू से बाहर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही कई किसान भट्टू-फतेहाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास इकट्ठा हो गए और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोक लिया। ट्रॉलियों में 300 से अधिक डीएपी खाद के बैग भरे हुए थे।
किसानों का कहना है कि दिनभर कतारों में खड़े रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पाई, जबकि इतनी बड़ी मात्रा में खाद अब ट्रॉलियों में लोड कर दूसरी जगह भेजी जा रही थी ताकि उसे ब्लैक मार्केट में ऊंचे दामों पर बेचा जा सके। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को थाने ले गई।
कृषि विभाग को दी जानकारी
इस मामले में भट्टू थाने के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कृषि विभाग को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण कृषि विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई, जिसके चलते खाद से भरी दोनों ट्रॉलियां अभी भट्टू थाने में ही हैं।
Advertisement
Advertisement