खाद न मिलने पर किसानों ने रोकी गाड़ियां
06:46 AM Dec 19, 2024 IST
राजपुरा, 18 दिसंबर (निस)
रेलवे स्टेशन पर खाद का रैक लगने के बाद गाड़ियों में भर कर अन्य जगह भेजने के मौके पर किसान जत्थेबंदियों के साथ किसान रेलवे ट्रैक पर पहुंचे ओर खाद में अधिकरियों पर मिलीभगत कर ब्लैक करने का अरोप लगाते हुये राजपुरा में खाद सप्लाई करने की मांग की। उन्होंने गाड़ियों को रोक दिया लेकिन बाद में डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से नियमों के अनुसार खाद सप्लाई करने की बात करते हुये किसानों को समझाया। इस पर किसान वापस चले गये। किसानों के साथ पहुंचे किसान यूनियन लखोवाल के जिला उप प्रधान गुरविंदर सिंह बब्बू ने बताया कि राजपुरा रेलवे स्टेशन पर खाद का रैक लगने की सूचना पर किसानों के साथ मौके पर पहुंचे व राजपुरा में खाद सप्लाई करने की मांग करते हुये खाद से लदे वाहनों को बाहर जाने से रोक दिया।
Advertisement
Advertisement