For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kisan Andolan: आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल हुए बेहोश, डाॅ.स्वेमान सिंह ने जताई इस बात की चिंता

04:32 PM Dec 19, 2024 IST
kisan andolan  आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल हुए बेहोश  डाॅ स्वेमान सिंह ने जताई इस बात की चिंता
Advertisement

गुरतेज सिंह/प्यासा निस, संगरूर, 19 दिसंबर

Advertisement

Kisan Andolan: किसानों की मांगों मनाने को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज अचानक बेहोश हो गए।

बेहोशी की हालत में उनको किसान वलंटीयरों ने‌ हाथ पांव मस्लने शुरू कर दिए। जब डल्लेवाल बेहोश हुए तो पंडाल में एक दम संनाटा छा गया था और चारों तरफ अफरातफरी मच गईं थीं। होश में आने बाद पंडाल में मुड़ शांति परती। करीब 10 मिनट बाद डल्लेवाल होश में आ गए।

Advertisement

डल्लेवाल का आमरण अनशन 24वें दिन भी जारी रहा। उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, जिसके चलते डाॅ.स्वेमान सिंह की टीम और सरकारी डॉक्टरों की टीम किसान नेता की सेहत को लेकर चिंतित है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज जब किसान नेता को प्रबंधन ने नहलाया तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया।

डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि वे श्री डल्लेवाल के स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे हैं, स्थिति कभी भी आपात स्थिति जैसी हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत गंभीर होने पर वह अचानक उल्टी के कारण बेहोश हो गए और करीब 10 मिनट तक बेहोश रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement