मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेल पाइप लाइन व बिजली टावरों के मुआवजे को लेकर किसानों ने दिया धरना

08:52 AM Nov 20, 2024 IST

भिवानी, 19 नवंबर (हप्र)
गांव नीमड़ीवाली व आस-पास के इलाकों में डलने वाली तेल पाइप लाइन व बिजली टावरों कि ऐवज में उचित मुआवजा न मिलने से भड़के किसानों ने आज संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा से रामफल देशवाल, भारतीय किसान यूनियन टिकैत से रवि आजाद व भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी से राकेश आर्य ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन राकेश आर्य ने किया। महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के रवि आजाद ने कहा कि सरकार व प्रशासन को सहमति के मुताबिक निमड़ीवाली गांव के टावरों के बदले न्यायोचित मुआवजे के मसले को हल करना चाहिए तथा उस दौरान किसानों पर दर्ज की गई दो एफआईआर रद्द करनी होगी व राकेश आर्य की इम्पाऊंड की गई कार को तुरन्त छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सहमति प्रशासन के साथ बन चुकी थी, परन्तु अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इसे प्रशासन ने अब तक लागू नहीं किया है। दूसरा, जिन 19 गांव के किसानों के खेतों में तेल पाइप लाइन निकालने की योजना है उन किसानों को जमीन के बाजार भाव के अनुसार न्यायोचित मुआवजा दिया जाए, अन्यथा किसान इस योजना का विरोध करने पर मजबूर होंगे। संयुक्त किसान मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त से बातचीत करके मांगों का ज्ञापन दिया तथा 25 नवंबर को सोमवार के दिन प्रशासन व कम्पनी अधिकारियों के साथ किसान प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की तारीख तय हुई है।
किसान प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त महाबीर कौशिक व भिवानी उप मंडल अधिकारी नागरिक महेश कुमार को अवगत कराया कि जब तक बातचीत होकर प्रभावित किसान सन्तुष्ट नहीं हो जाते, तब तक तेल कम्पनी को काम प्रारम्भ न करवाया जाए। आज की किसान महापंचायत में मास्टर शेरसिंह, चांदीराम कुंगड़, देशवाल, सन्तोस देशवाल, मीरसिंह निमड़ीवाली, दिनेश शर्मा उमरावत समेत कई किसान शामिल थे।

Advertisement

Advertisement